
लॉकडाउन फेस-3 के पहले दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। यहां सुबह 9 बजे की पहली रिपोर्ट में ही 123 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3009 पहुंच गई। वहीं जयपुर में चार मौत के मामले भी सामने आए। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 75 पहुंच गई।
3 साल की बेटी मिली पॉजिटिव, देखभाल के लिए कोरोना पेशेंट्स के वार्ड में रह रही है मां
कोटा की एक मां जो खुद तो संक्रमित नहीं है, लेकिन अपनी 3 साल की संक्रमित बेटी के लिए उसके साथ सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में रह रही है। डॉक्टर खुद इस मां और बच्ची को देख भावुक हो जाते हैं। टिंबर मार्केट निवासी 3 साल की बच्ची 1 मई से आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है। परिवार में सबसे पहले इस बच्ची के दादा संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद पूरे परिवार के सैंपल लिए तो यह बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई। बच्ची दादा की लाडली है और पूरे दिन उन्हीं के साथ खेलती थी, ऐसे में वह भी संक्रमित हो गई। जबकि इस बच्ची के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई। जैसे ही बच्ची को एडमिट करने की बारी आई तो उसकी मां बोलीं- 'मैं बच्ची के साथ रहूंगी।' डॉक्टरों ने उनको खूब समझाया कि आप भी यहां रहकर संक्रमित हो सकती हैं, लेकिन शिल्पा ने दो टूक कह दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं बच्ची को अकेले नहीं छोड़ सकती। इसके बाद डॉक्टरों ने शिल्पा से लिखित अंडरटेकिंग लिया और उन्हें भी एक तरह से एडमिट कर लिया।
रोजाना 25 हजार जांचों का लक्ष्य है, अमेरिका से सीधे मंगवाई हैं मशीनें : गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आईसीएमआर ने एसएमएस को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के लिए इजाजत दे दी है। गैर कोविड मरीजों के लिए सोमवार से वेब पोर्टल से टेलीकन्सल्टेन्सी सेवा शुरू होगी। पहले चरण में 30 चिकित्सकों के माध्यम से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल ऐप भी तैयार हो रहा है। सीएम ने कहा कि हमने रोज 25 हजार जांचों का लक्ष्य रखा है, इसके लिए अमेरिका की कंपनी से दो मशीनें मंगवाई हैं।
ग्रीन जोन वाले 7 जिलों चलेंगी रोडवेज बसें
राजस्थान के ग्रीन जोन वाले 7 जिलों में रोडवेज बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। रेड, ग्रीन और ऑरेंज तीनों ही जोन में शराब की दुकानें खुल सकेंगी। साथ ही निजी और सरकारी ऑफिस भी खोले जा सकेंगे। मगर कंटेनेमेंट एिरया में ये सब पहले की ही तरह बंद रहेगा। सोमवार से गंभीर रोगियों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा। साथ ही गैर-कोरोना रोगियों को टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीसी के जरिए मीडिया के मुखातिब होने के दौरान ये ऐलान किए।
अजमेर में 29 घंटे बाद गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार
अजमेर शहर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से पहली मौत के बाद रविवार शाम तक जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के बीच युवक के शव के अंतिम संस्कार को लेकर खींचतान चलती रही। जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अंतिम संस्कार करवाने से बचते रहे। मौत के करीब 29 घंटे बाद रविवार शाम करीब 4.30 बजे युवक के शव का अंतिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित मुक्तिधाम के गैस शवदाह गृह में निगमकर्मियों ने किया। इस दौरान मृतक का कोेई भी परिजन या रिश्तेदार मौके पर मौजूद नहीं था। बता दें कि 25 अप्रैल को नला बाजार मूंदड़ी मोहल्ला निवासी मृतक के माता-पिता, पत्नी आैर दोनों बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1009 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 752(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38,भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 86, चूरू में 14, पाली में 24, अलवर और धौलपुर में 12-12, हनुमानगढ़में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 6, करौली में 3, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 2, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बारां में 1 संक्रमित मिला है।
जयपुर के 35 थाना क्षेत्रों की 83 कॉलाेनियों में कर्फ्यू यानी यहां कोई राहत नहीं
जयपुर जिला रेड जोन है, इसलिए यहां सीमित छूट ही मिलेंगी। 35 थाना क्षेत्रों की 83 काॅलाेनियों में कर्फ्यू होने के कारण यहां किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी यानी सभी प्रतिबंध यथावत रहेंगे। शेष शहर में सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे, लेकिन स्टाफ एक तिहाई ही आएंगे। जरूरी काम के लिए बाहर जाने के लिए भी अब पास की जरूरत नहीं होगी। कर्फ्यू क्षेत्र में निजी चिकित्सक अपने क्लिनिक सिर्फ ओपीडी के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेकर ही खोल सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह बंद रहेगा।
चित्तौड़गढ़: संक्रमित से हाथ मिलाया था, यह बताते ही जांच, पॉजिटिव मिला
चितौड़गढ़ में निंबाहेड़ा तहसील के आखिरी गांव भगवानपुरा से जुड़े प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी में आए कोरोना पॉजिटिव ने आसपास के पूरे इलाके में खलबली मचा दी। प्रांरभिक जानकारी में पाया कि यह व्यक्ति निंबाहेड़ा में अपने एक मित्र से हाथ मिलाने के कारण संक्रमित हो गया। छोटीसादड़ी तहसील के बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद प्रतापगढ़ कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने गांव में इस रोगी के निवास से एक किमी एरिये में कर्फ्यू लगा दिया। तीन से 5 वर्ग किलोमीटर परिधि में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं संपर्क में आए व्यक्ति की सैंपलिंग शुरू कर दी। संक्रमित से हिस्ट्री पूछे जाने पर उसने बताया कि वह 25 अप्रैल को निम्बाहेड़ा के एक मित्र से मिला। उससे हाथ भी मिलाया। शुक्रवार को उस मित्र की रिपोर्ट पोजीटिव आई, तब से डर बैठ गया था। चिकित्सा टीम को यह बात बताई तो उसने तत्काल प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भेज दिया। वहां से सैंपल लेकर उदयपुर भेजा तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
कोटा में 7 और मरीज किए गए डिस्चार्ज
कोटा में 7 और मरीज डिस्चार्ज किए गए। इस तरह अब तक कोटा से 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. एस जैलिया व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज जैन ने बताया कि आज डिस्चार्ज किए गए सभी सातों मरीज कोटा शहर के ही हॉटस्पॉट एरिया के रहने वाले हैं। इसके अलावा 25 नए मरीज कन्फर्म निगेटिव हुए हैं, यानी इनकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इनके समेत 88 मरीज हमारे यहां कन्फर्म निगेटिव हैं, जिन्हें बारी-बारी से डिस्चार्ज किया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-cases-outbreak-live-jaipur-jodhpur-bhilwara-jaisalmer-bikaner-banswara-ajmer-sikar-latest-today-news-127270398.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment