Sunday, 10 May 2020

17 दिन बाद आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे, बशर्ते 10 दिन से बुखार नहीं आया हो; हर 8 घंटे में मास्क बदलना होगा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बहुत हल्के (वेरी माइल्ड) लक्षण या प्री-सिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की गाइडलाइन में बदलाव किए हैं। होम आइसोलेशन वाले मरीज शुरुआती लक्षण दिखने के 17 दिन बाद आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे। प्री-सिम्पटोमैटिक मामलों में सैंपलिंग के दिन से 17 दिन गिने जाएंगे। दोनों मामलों में यह शर्त होगी कि 10 दिन से बुखार नहीं आया हो।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ये तस्वीर कोलकाता के गौरीबाड़ी इलाके की है, जहां स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टेस्ट के लिए एक महिला के सैंपल ले रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/new-guidelines-of-home-isolation-issued-by-health-ministry-127290817.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment