Monday, 18 May 2020

महोबा में मजदूरों से भरा ट्रक पलटने से 3 की मौत, 12 जख्मी; 17 लोग सवार थे

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ।

पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 17 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। क्रेन से सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई।

छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे
इससे पहले को सोमवार दोपहर 22 प्रवासी मजदूर छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर अचानक टायर फट गया और हादसा हो गया।

अयोध्या में भी हादसा, 20 मजदूर जख्मी
इससे पहले सोमवार को अयोध्या में एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर में 20 मजदूर जख्मी हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई। ये मजदूर मुंबई से सिद्धार्थ नगर जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में हाल में हुएहादसे

  • 16 मई: औरैया हादसे में 25 मजदूरों की जान गई थी। एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी।
  • 13 मई : मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात रोडवेज की बस ने 6 मजदूरों कोकुचल दिया था।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
क्रेन से ट्रक का सामान हटाया गया। फिर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई। 


from Dainik Bhaskar /local/uttar-pradesh/lucknow/news/dcm-vehicle-overturned-3-migrant-labourers-dead-and-over-12-injured-in-mahoba-in-uttar-pradesh-127317542.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment