Sunday, 3 May 2020

देशबंदी के 40 दिन पूरे, आज से किस तरह की छोटी छूट मिलना शुरू होंगी और कौन-सी बड़ी बंदिशें लागू रहेंगी?

कोरोनावायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के 40 दिन पूरे हो चले हैं। आज यानी सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो रहा है। यह 17 मई तक चलेगा। इस बार छोटी छूट मिलना शुरू होंगी, लेकिन बड़ी बंदिशें पहले की तरह बरकरार रहेंगी।

घर से बाहर जा रहे हैं तो शाम से पहले लौट आएं, क्योंकि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक आम लोगों का सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो सकेगा। इस बार सरकार ने अलग-अलग जोन के हिसाब से छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए बीते शुक्रवार गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की थी। उसी के मुताबिक पढ़ें, क्या खुला-क्या बंद रहेगा...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Lock down extended till 17 May: Government Issued guidelines for lock down


from Dainik Bhaskar /national/news/lock-down-third-phase-what-will-open-remain-closed-news-and-updates-127269977.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment