
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों ने बुधवार सुबह बताया कि पुलवामा जिले में मंगलवार रात से ही दो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में हिज्बुल मुजाहिदिन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद उसेपकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शरसाली गांव में अब भी ऑपरेशन जारी है।
बेगपुरा गुल्जपोरा में भी आतंकियों की तलाश जारी है। यहां नायकू ज्यादा सक्रिय रहता है। वह घाटी में हिज्बुल का सबसे सक्रिय कमांडर माना जाता है। सेना और पुलिस घर-घर जाकर तलाशी ले रही है और नायकू को ढूंढने में जुटी है।
पिछले तीन दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़
पिछले दो महीने से ही कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पिछले तीन दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़ हुई हैं। इसमें सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 8 जवान शहीद हुए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/encounter-in-pulwama-district-security-forces-escort-a-terrorist-127275889.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment