Wednesday, 24 June 2020

बारामूला के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों का आतंकियों से आज फिर सामना; पिछले 13 एनकाउंटर में 41 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों काआतंकियों से आज फिर एनकाउंटर हो रहा है। सोपोर के हर्दशिवा इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

इस महीने यह चौदहवां एनकाउंटर है। पिछले 13 एनकाउंटर में 41 आतंकी मारे जा चुके हैं। दो दिन पहले पुलवामा में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर में पिछले13एनकाउंटर

तारीख जगह आतंकी मारे गए
1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा(शोपियां) 4
10 जून सुगू(शोपियां) 5
13 जून निपोरा(कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम(शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
कुल 41

4 महीने में 4 आतंकी संगठनों के सरगना ढेर
पिछले रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक हिजबुल का सरगना था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि 4 महीने में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत-उल हिंद के सरगना मारे जा चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
23 जून का यह फोटो पुलवामा का है, उस दिन आतंकियों से एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NuNZ4V
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment