Sunday, 27 September 2020

27 दिन से लगातार रोज एक हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे, इस दौरान 29 हजार 114 मौतें हुईं; देश में अब तक 60.73 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी और बुरी खबर दोनों आ रही हैं। अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा रविवार को 50 लाख के पार कर गया। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है। मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं।

वहीं, बुरी खबर यह है कि देश में पिछले 27 दिनों से एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। 31 दिसंबर को 816 मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके बाद एक से 27 सितंबर तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब मौतें एक हजार से कम हुई हों। हालात ऐसे हैं कि रोजाना औसतन 1066 लोग की जान जा रही हैं। यह दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका (895) और ब्राजील (826) के रोजाना के एवरेज से ज्यादा है।

इस बीच, देश में अब तक 60 लाख 73 हजार 348 केस हो चुके हैं। रविवार को 74 हजार 679 मरीज ठीक भी हो गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को 2310 मरीज मिले। वहीं, राजधानी में 262 पॉजिटिव मिले। इस बीच, राजधानी में इलाज के लिए जल्द ही प्राइवेट डॉक्टर्स एक कॉल पर उपलब्ध हो सकेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की भोपाल शाखा यह सेवा शुरू कर रही है। इसमें आईएमए ने निजी डॉक्टर्स का पैनल तैयार किया है। इन्हें घर बुलाने के लिए 0755-2704201 या 1075 पर कॉल करना होगा। हर विजिट पर डॉक्टर 750 रु. परामर्श शुल्क लेंगे टेली कांफ्रेंसिंग से ही परामर्श दिया जा रहा है। इसमें रोजाना 300 कॉल आ जाते हैं। 12 डॉक्टर तीन शिफ्ट में काम करते हैं।

2. राजस्थान
राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भले रोज नए रिकॉर्ड बना रही हो, लेकिन राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 7 दिन में 11,,978 नए संक्रमित सामने आए, लेकिन इसी दौरान 10,,434 ठीक भी हो गए।

21 सितंबर तक कुल रोगी 1,16,881 थे, जो 27 सितंबर तक बढ़कर 1,28,859 तक पहुंच गए। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21 सितंबर तक 97,284 थी, जो 27 सितंबर तक 1,07,718 हो गई। यानी पिछले 7 दिनों में प्रदेश का रिकवरी रेट 87.10% रहा। रविवार को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, जालौर, झुंझुनूं, कोटा, पाली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर और उदयपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

3.बिहार
शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में सोमवार से प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल गए हैं। 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए डाउट क्लास होना है। लेकिन, अधिकतर प्राइवेट स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। स्कूल प्रशासन की मानें तो बहुत कम अभिभावक बच्चों को भेजने के लिए तैयार हैं। सभी स्कूलों ने अपने स्तर पर सर्वे किया और पाया कि 25 से 90 प्रतिशत तक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। इसका सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्टेशन की समस्या है। कुछ स्कूल अक्टूबर में खोले जाने की योजना है, क्योंकि उनमें कंपार्टमेंटल परीक्षाएं हो रही हैं और इवैल्युएशन भी शुरू हो गया है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को 18 हजार 56 लोग संक्रमित पाए गए, 380 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 13 हजार 565 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अब तक 13 लाख 39 हजार 232 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 30 हजार 15 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 हजार 571 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 73 हजार 228 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
पिछले 24 घंटों में 4,403 नए मामले सामने आए, जबकि 5,656 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। संक्रमण के चलते अब तक 5,594 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में 3 लाख 87 हजार 85 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 25 हजार 888 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 22 September Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36bAVMd
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment