Friday, 9 October 2020

सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 2 आतंकी मार गिराए, एक राइफल और पिस्टल बरामद; 7 दिन में 7 आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को 2 आतंकी मार गिराए। उनके पास एक M4 राइफल और एक पिस्टल मिली है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने शुक्रवार रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी तो एनकाउंटर शुरू हो गया।

एक हफ्ते में 7 आतंकी ढेर
बुधवार को शोपियां जिले के सगुन इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए थे। एनकाउंटर 16 घंटे चला था। इससे पहले पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में 27 सितंबर को 2 आतंकी मारे गए थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुरक्षाबलों ने 7 अक्टूबर को शोपियां जिले के सगुन इलाके में 3 आतंकी ढेर किए थे।


from Dainik Bhaskar /national/news/two-terrorists-eliminated-in-chingam-area-of-kulgam-district-m4-rifle-one-pistol-recovered-127798851.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment