Wednesday 25 November 2020

सबसे संक्रमित देश अमेरिका में हर घंटे उड़ान भर रहे 7 हजार विमान

अभी तक आपने सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगते देखा। लेकिन अमेरिका में इस हफ्ते आसमान में भी जाम रहने वाला है। दरअसल, अमेरिका में गुरुवार को थैंक्स गिविंग डे मनाया जाएगा। इसके तहत लाखों लोग छुटि्टयां के लिए सफर कर रहे हैं। इस कारण हर घंटे करीब 7 हजार विमान उड़ान भर रहे हैं। सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, बुधवार तक 15 लाख लोग हवाई सफर कर चुके हैं।

रविवार तक करीब 63 लाख लोग हवाई सफर करेंगे। कोरोना काल के बावजूद हर घंटे उड़ रहे 7 हजार विमानों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। दुनिया के 65% विमान अमेरिका में उड़ान भर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, थैंक्स गिविंग के तहत 48 लाख लोग निजी वाहन और 3.50 लाख लोग ट्रेनों से सफर करेंगे।

1621 में 90 भारतीयों के साथ मनाया गया था थैंक्स गिविंग डे

थैंक्स गिविंग राष्ट्रीय छुट्‌टी है। इसे जीवन की खुशहाली और अच्छाई के लिए भगवान को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। अमेरिकी इस दिन परिवार के साथ दावत के लिए इकट्ठा होते हैं। इस फेस्टिवल को पहली 50 तीर्थयात्रियों और 90 भारतीयों के साथ 1621 में मनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The most infected country, 7 thousand aircraft flying every hour in America


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fyDPxn
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment