उत्तर प्रदेश कोरानावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में सोमवार देर रात उप्र में 84 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1184 पहुंच गई है, इनमें 1026 एक्टिव केस हैं। अभी तक 140 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 18 मरीजों की मौत हो गई है। इस बीच सोमवार देर रात मुरादाबाद में 15 , नाऐडा में तीन, आगरा में 12 और मेरठ में 7 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं झांसी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 1600 लीटर अवैध शराब जब्त किया है।
मुरादाबाद जिले में 15 नए लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में पांच साल के दो बच्चों और दो महिलाओं के अलावा 11 पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एमसी गर्ग ने बताया कि 15 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिसमें से एक की मौत इलाज के दौरान टीमयू मेडकिल कॉलेज मेंहो गई।
झांसी में 1600 लीटर अवैध शराब बरामद
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता लगी जब आबकारी टीम के साथ छापेमारी में1600 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। मौके से मिले शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक, लॉक डाउन की वजह से शराब की दुकाने नहीं खुल रही हैं। जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। जनपद पुलिस को कई स्थानों से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना आ रही थी। वहीं, अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी व पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
काशी में तीन महिलाओं ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग
जिले में कोरोनावायरस से जंग में मंगलवार सुबह अच्छी खबर आयी कि 3 कोरोना पॉजीटिव महिलाएं निगेटिव हो गई हैं। डीएम कौशलराज ने बताया कि गंगापुर के कोरोना पॉजिटिव मृतक व्यक्ति की 52 वर्षीय पत्नी और 30 वर्षीय पुत्रवधु का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आया है। दोनों कोरोना से मुक्त हुई हैं। वहीं बजरडीहा की हज से लौटी 42 वर्षीय महिला का भी दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है। वो भी कोरोना मुक्त हुई हैं। तीनों महिलाओं ने एक साथ बहादुरी और इच्छा शक्ति से कोरोना की जंग को जीता है। इन तीनों ने इलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों का भरपूर साथ दिया है। वहीं डीएम का कहना है कि लोग अभी भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
बदायूं में पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा
बदायूं जिले के गांव उतरना में मंगलवार को मूसाझाग पुलिस ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया। एक सिपाही के कहने पर थाने की जीप में पुलिस वाले गांव जा धमके। आरोप है कि पुलिस वालों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। इसमें घायल दो किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
नोएडा में संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इससे के बाद अब यहां कुल मरीजों की संख्या 100 पहुंच चुकी है। इनमें से 43 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस बीच कोरोनावायरस से निपटने के लिए एचसीएल प्रदेश सरकार को एक लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराएगा। इसमें 32 हजार किट का ऑर्डर नोएडा की तीन गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को जारी कर दिया गया है। इसमें करीब 15 हजार किट सरकार के निर्देश पर लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ भेजा भी जा चुका है। जिससे कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को वायरस की चपेट में आने से रोका जा सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-corona-virus-update-covid-19-cases-lockdown-in-kanpur-noida-meerut-jhansi-lucknow-ghaziabad-agra-127213476.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment