Tuesday, 21 April 2020

अब तक 20084 केस: लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े; कतर एयरवेज के विमान से 243 एनआरआई कनाडा भेजे गए

देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,084 हो गई है। अब भारत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं। भारत में मंगलवार रात तक 1537 नए मरीज सामने आए। यह संख्या लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 552, गुजरात में 239, राजस्थान में 159, उत्तर प्रदेश में 153 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 702 मरीज ठीक भी हुए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

इसबीच, बुधवार को पंजाब से 243 एनआईआर को लेकर कतर एयरवेज का विमान रवाना हुआ। यह विमान पहले दोहा और फिर कनाडा जाएगा। दिल्ली में आजादपुर सख्जी मंडी खोली गई है। यहां मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह तक वाहनों की आवाजी जारी रही, इससे मंडी के आसपास के इलाके में जाम लग गया। मंडी में सब्जी और फलों की बिक्री सुबह 6 से 10 बजे तक होगी।

दिल्ली में मंगलवार रात से आजादपुर सख्जी मंडी खोली गई। यहां बुधवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सब्जी-फलों की बिक्री होगी।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537
18 अप्रैल 1371
13 अप्रैल 1243
20 अप्रैल 1235
16अप्रैल 1061

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 5218 722 251
दिल्ली 2156 611 47
तमिलनाडु 1596 635 18
मध्यप्रदेश 1552 148 80
राजस्थान 1735 230 26
गुजरात 2178 139 90
उत्तरप्रदेश 1337 162 21
तेलंगाना 928 194 23
आंध्रप्रदेश 757 96 22
केरल 426 307 3
कर्नाटक 418 129 17
जम्मू-कश्मीर 380 81 5
पश्चिम बंगाल 392 73 15
हरियाणा 255 142 5
पंजाब 251 49 16
बिहार 126 42 2
ओडिशा 79 25 1
उत्तराखंड 46 18 0
हिमाचल प्रदेश 40 11 2
असम 35 19 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
झारखंड 46 0 2
चंडीगढ़ 29 14 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 16 11 0
मेघालय 12 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18985 मामले आए हैं। इनमें 15122 का इलाज चल रहा है। 3259 ठीक हुए हैं, वहीं 603 लोगों की मौत हुई है।

राज्यों का हाल

महाराष्ट्र, संक्रमित- 5218:यहां मंगलवार को संकमण के 552 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हुई।मंगलवार कोजिन लोगों की जान गई उनमें 12 मुंबई से, पुणे से 3, ठाणे से दो और पिंपरी चिंचवड़ से 1 मरीज है। अकेले मुंबई में अब तक संक्रमण के 3445 केस सामने आ चुके हैंजबकि 150 लोगदम तोड़ चुकेहैं। राज्य में अब तक 251 मरीजों की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1552: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हुई।इंदौर में थाना इंचार्ज यशवंत पाल (59) ने जान गंवाई। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 80 हो गई।

राजस्थान, संक्रमित- 1735: यहां मंगलवार को संक्रमण के 159 मामले आए। अब तक राज्य में 274 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है।

उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1337: राज्य मेंमंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामलों की पुष्टि हुई। कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं। 21 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली, संक्रमित- 2156: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

गुजरात, संक्रमित- 2178: यहां मंगलवार को संक्रमण के 239मामले आए, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस महामारीसे 90 लोग जान गंवा चुके हैं। 139 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हुई है।

बिहार, संक्रमित- 126: यहां पिछले 24 घंटे में17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी नालंदा के हैं। इस जिले में अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।

नोएडा के डीएम बोले- लोगों के हित में सीमा सील की
मंगलवार को दिल्ली और गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद के बीच सीमाएं सील कर दी गईं। गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इस बात की संभावना जताई गई है कि दिल्ली और नोएडा के बीच लोगों की आवाजाही से संक्रमण बढ़ सकता है। पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना के कई ऐसे मामले सामने आए, जिनका दिल्ली कनेक्शन था। इसलिए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। हालांकि, इसमें जरूरी सेवाओं और स्वास्थ्यकर्मियों को छूट दी गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर मिजोरम की है। यहां मंगलवार को सब्जी मंडी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मिसाल पेश की।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryan-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127219123.html
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment