Wednesday 22 April 2020

अब तक 21389 केस: कल संक्रमण के 1290 मामले सामने आए, अब तक 20% मरीज ठीक हुए

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,389हो गई।बुधवार को 1290मरीज मिले। 394 ठीक हुए। अब तक कुल 4370 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमितों का 20.44% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 20,471 मामले आए हैं। इनमें 15,859 का इलाज चल रहा है। 3959 ठीक हुए हैं, वहीं 652 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स

  • मध्यप्रदेश में कोरोनावॉरियर्स पर हमले का मामला सामने आया है। इसमें एएसआई श्रीराम अवस्थी जख्मी हुए हैं। यह टीम इंदौर से श्योपुर लौट एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि हमला इस व्यक्ति के परिवार वालों ने किया। आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
  • झारखंड के पलामू में 28 साल के एक कोरोना संदिग्ध ने क्वारैंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर ली। मृतक जिले के गोपालगंज इलाके का रहने वाला था। घटना से पहले उसके स्वाब का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका था, रिपोर्ट का इंतजार है।
  • महाराष्ट्र में 92 साल की एक महिला ने 14 कोरोना को मात दी है। हैरानी की बात है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही लकवा भी मार गया था।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने बेघरों के लिए मास्क सिले हैं। ये दिल्ली के शेल्टर होम्स में बांटे जाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी खुद भी हाथ का सिला मास्क इस्तेमाल कर रही हैं।
  • प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने की सोशल मीडिया पर चल रही खबर झूठी है। इस खबर में दी गई लिंक फर्जी है, इस पर क्लिक न करें।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127225083.html
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment