Thursday, 9 April 2020

बेटा आंध्र प्रदेश में फंसा था, घर लाने के लिए तेलंगाना की 48 साल की महिला ने 1400 किमी स्कूटी चलाई

देश में लॉकडाउन की वजह से हजारों लोग अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं। घर पहुंचने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में देखने को मिला। यहां एक मां ने अपने बेटे को

घर लाने के लिएस्कूटी से 1400 किमी का सफर तय किया। वह हैदराबाद से आंध्र प्रदेशकेनेल्लोर के लिए सोमवार को निकलींऔर बुधवार शाम को बेटे को लेकर घर लौटीं।

48 साल की महिला रजिया बेगम ने बताया कि मेरा छोटा परिवार है। दो बेटे हैं। पति की 15 साल पहले मौत हो गई थी। बड़ा बेटा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है और छोटा बेटा निजामुद्दीन अभी पढ़ाई कर रह है। वह डॉक्टर बनना चाहता है। वह नेल्लोर में था। उन्होंने बताया, 'एक महिला के लिए टू-व्हीलर पर ये सफर आसान नहीं था, लेकिन बेटे को वापस लाने की मेरी इच्छाशक्ति के आगे डर भी गायब हो गया। मैंने रोटी पैक कीं और निकल पड़ी। रात में कोई ट्रैफिक नहीं, सड़कें खाली थीं। इससे डर जरूर लगा, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी।' रजिया हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निजामाबाद स्थित एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टरहैं।

निजामुद्दीन दोस्त को छोड़ने गया था, वहीं फंस गया
रजिया बेगम ने बताया कि निजामुद्दीन 12 मार्च को अपने दोस्त को छोड़ने नेल्लोर गया था। इस बीच कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया और वह लौट नहीं सका। बड़े बेटे को मैं भेज नहीं सकती थी, क्योंकि उसे लेकर कई आशंकाएं थीं। इसलिए फिर मैंने ही जाने का फैसला किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रजिया बेगम ने बताया कि यह सफर मुश्किल था, लेकिन मैंने तय किया बेटे को लाना है। रोटी साथ रखी और हैदराबाद से नेल्लोर के लिए निकल पड़ी। तस्वीर में अपने बेटे निजामुद्दीन के साथ।


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/telangana-woman-50-rides-1400-km-on-scooty-to-bring-back-son-stranded-in-andhra-127143598.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment