
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसको देखते हुए यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि अब यूपी के 24 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच होगी। यहां वायरोलॉजी लैब खोली जाएगी। इसके अलावा जिन मंडलों में अभी राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं हैं वहां भी लैब स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। बीते 23 मार्च को नमूनों की टेस्टिंग की संख्या सिर्फ 72 थी और अब यह प्रतिदिन तीन हजार हो गई है। अधिक से अधिक लैब बढ़ाने के साथ-साथ पूल टेस्टिंग पर भी जोर दिया जाए। इस बीच यूपी में कोरोनावारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 849 तक पहुंच गई है।
बिजनौर; जिलेमें शुक्रवार देर रात 7 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्रशासन ने इन सभी लोगों के इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए सील करने का काम शुरू कर दिया है। बिजनौर में 7 लोग और कोरेना पॉज़िटिव आने के बाद अब ज़िले में कुल19 कोरेना पॉज़िटिव केस हो गए हैं। प्रशासन ने रात में इन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वाराणासी; वाराणसी में फूड की ऑनलॉइन होम डिलिवरी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में ऑनलाइन फूड होम डिलीवरी पूरी तरह बंद है। कुछ दिनों के लिए स्विग्गी को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई थी, जो एक-दो दिन ही चला था। इसे बाद में बंद करा दिया गया था। वही शुक्रवार शाम को कैंट सीओ मुश्ताक अहमद ने पिज़्ज़ा रेस्तरां में छापा मारकर 4 लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया शटर बंद करके ऑनलाइन डिलेवरी दिया जा रहा था। रिकार्ड में डिलेवरी पाया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर वाराणसी में सुबह बिना वजह सड़क पर उतरने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को वापस भेजा।

प्रयागराज; शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना पॉजीटिव मिले इंडोनेशियाई नागरिक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीएमओ ने जांच कर उसे स्वस्थ बताया है। देर रात उसे कोटवां-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल से करेली स्थित महबूबा गेस्ट हाउस ले जाया गया। स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक प्रयागराज में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। अगले 14 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलता है तो जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया जा सकता है।
झांसी: कोरोनावायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हर व्यक्ति को खाना मिले कोई भूखा न रहे इसके लिए हर शहर में कम्युनिटी किचन चल रही है. ऐसे में नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही एक कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा पहुंचे। उन्होंने खुद खाना खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा और साफ सफाई की सराहना की। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित सामुदायिक रसोई के औचक निरीक्षण करने पंडित कृष्ण शर्मा कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए हर जरूरतमंद तक भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-uttar-pradesh-corona-cases-live-covid-19-lockdown-situation-latest-today-news-updates-agra-noida-lucknow-varanasi-127194341.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment