
देश में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 9हजार को पार कर गई है। नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश संक्रमण की जद में आ गए हैं। इस बीच,एक सुखद खबर तमिलनाडु से आई है। यहां इरोड के अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रही महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। इधर,दिल्ली में पुलिस का एक एएसआई रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित कर्मचारी की उम्र 56 साल है और वह 8 अप्रैल तक ड्यूटी पर आया था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या तीन हो गई है।
रविवार को देश में कुल 753 नए मामले मिले। इनमें सेमहाराष्ट्र में 221, तमिलनाडु में 106,राजस्थान में 104औरमध्यप्रदेश में 33 मामले सामने आए। वहीं, दिल्ली में 85,गुजरात में 48और उत्तर प्रदेश में 31 नएमरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5बजे तक देश में8 हजार 447लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764ठीक हुए हैं और273की मौत हो चुकी है।
पूर्वोत्तर के 2 राज्यों में आज से शराब दुकानें खुलेंगी
असम और मेघालय में लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही राज्य सरकारों ने सोमवार से शराब दुकानें खोलने को मंजूरी दे दी है। सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया। दुकानों में कम से कम स्टाफ रखने निर्देश दिया गया है। मेघालय में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। असम में 29 संक्रमित हैं।
पांच दिन जब संक्रमण केसबसे ज्यादा मामले आए
दिन | मामले |
10 अप्रैल | 871 |
11 अप्रैल | 854 |
9 अप्रैल | 813 |
12 अप्रैल | 759 |
05 अप्रैल | 605 |
8 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
- मध्यप्रदेश, संक्रमित- 562: यहां रविवार 33नए मामले सामने आए। इनमें सेइंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादामरीज मिले।इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या298 और भोपाल में 134हो गई है। इंदौर में कोराना से 2 और भोपाल में 1 मौत दर्ज की गई। इंदौर में दोनों मौत पहले हुई थीं,रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। दोनों की उम्र 65 और 70 साल थी।भोपाल में रविवार को जान गंवाने वाले मरीज की उम्र 77 साल थी। वे डायबिटिक थे।

- महाराष्ट्र, संक्रमित- 1982: यहां रविवार को 221 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से मुंबई में 113, मीरा भयंदर में 7, पुणे में 4, नवीं मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2-2, जबकि रायगढ़, अमरावती, भिवंडी और पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1 मरीज मिला।राज्य में शनिवार को 187मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी।
- उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 483:राज्य में रविवार को 31 नए मामले सामने आए। यहांकुल संक्रमितों में से264 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। शनिवार को बहराइच में 21 जमातियों का क्वारैंटाइन का समय खत्महोने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें इंडोनेशिया और थाईलैंड के नागरिक भी शामिल हैं। इस बीच, राज्य सरकार नेरामपुर सेसपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी कोअपने कब्जे में ले लिया है। यहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।

- राजस्थान, संक्रमित 804: यहां रविवार िको 104 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 35,बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11,बीकानेर, और जोधपुर में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 5,हनुमानगढ़ में 2, जबकि चूरू, जैसलमेर और सीकर 1-1 मरीज मिले हैं। 2 मरीज राज्य से बाहर के हैं।राज्य में शनिवार कोएक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए लोग पॉजिटिव मिले थे।इनमें से जयपुर में80 रिपोर्ट पॉजिटिव थीं।

- पंजाब, संक्रमित- 170:राज्यमें रविवार को संक्रमण के 12 नए मामले मिले। वहीं, लॉकडाउन के बीच पास मांगने पर रविवार को एक निहंग ने एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट दी। इसके बाद पुलिस ने कमांडो ऑपरेशन चलाकर इन्हें पकड़ा।पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि एसएसआई का ऑपरेशन सफल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने कलाई को वापस जोड़ दिया है। चंडीगढ़ पीजीआई के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम को कलाई को जोड़ने में तीन घंटे से ज्यादा लंबाऑपरेशन करना पड़ा।

- बिहार, संक्रमित- 64: पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से शनिवार को72 साल की कोरोना संक्रमण की संदिग्ध फरारहो गई। उसका सैम्पल ले लिया गया था। जांच रिपोर्ट का इंतजार है।पीएमसीएच ने महिला के लापता होने की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। महिला सीवान की रहने वाली थी। राज्य मेंशनिवार को चारमरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- दिल्ली,संक्रमित- 1154:राजधानी में रविवार को 85 नए केस सामने आए। निजामुद्दीन मरकज में जुटी तब्लीगी जमात को देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की बड़ी वजह माना जा रहा है,लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन से मरकज कैटेगरी हटा दी है। इसकी जगह अंडर स्पेशल ऑपरेशंस लिखा जा रहा है।मरकज के लोगों के आंकड़े अलग लिखे जाने पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आपत्ति जताई थी।

- गुजरात, संक्रमित- 516:यहां रविवार को 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 23 मरीज अहमदाबाद में और 2 आणंद में मिले हैं। राज्य मेंशनिवार को 90 संक्रमित मिले थे। यहांसबसे ज्यादा 251 संक्रिमित अहमदाबाद में और इसके बाद 77 वडोदरा में हैं।

रविवार तक करीब दो लाख सैंपल की जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर)ने कहा कि रविवार रात 9 बजे तक देश के 1 लाख 81 हजार 28 लोगों से लिए गए कुल 1 लाख 95 हजार 748 सैंपल की जांच की गई है।इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है किदेश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमेंडॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।
देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी
आईएमसीआरने रविवार को कहाकि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है। वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया किकोरोना संक्रमण के 20% मामलों में हीआईसीयू सपोर्ट की जरूरत है। शेष 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। 601अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127161313.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment