Monday, 6 April 2020

अल्बर्ट से हमें जरूर सीखना चाहिए; दूर रहकर भी कैसे साथ रह सकते हैं सब

अल्बर्ट कोनर पत्नी केनी के कीमोथैरेपी सेशन में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियों के कारण उन्हें अस्पताल ने प्रवेश देने से मना कर दिया था। मायूस होने की जगह अल्बर्ट पार्किंग में ही बैठकर पत्नी के ठीक होकर वापस आने का इंतजार करने लगे।

अल्बर्ट फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की

पोस्टर पर मैसेज लिखा- ‘मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, लेकिन मैं यहीं हूं...लव यू'। वहीं हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर इलाज करा रही केनी की नजर जब अल्बर्ट पर पड़ी, तो तस्वीरें पोस्ट करते हुए फेसबुक पर लिखा- दूर रहकर भी इस तरह साथ रहने का शुक्रिया अल्बर्ट...। इस पर यूजर्स ने लिखा है- यही तो है सोशल डिस्टेंसिंग के सही मायने..।

पत्नी केनी और दूर सड़क के किनारे बैठेअल्बर्ट कोनर।

  • केनी को दूसरे चरण का स्तन कैंसर है। शुगरलैंड, टेक्सास के एंडरसन मेडिकल सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
  • अल्बर्ट कहते हैं, ‘मैंने केनी से साथ रहने का वादा किया है, उसे कैसे तोड़ सकता हूं। वो जल्दी ठीक हो जाएगी।'
  • अल्बर्ट ने पोस्टर में अस्पताल कर्मचारियों के लिए एक धन्यवाद नोट भी लिखा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना संक्रमण से जुड़ी सावधानियों के कारण अल्बर्ट को अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया गया था। जिसके बाद अल्बर्ट ने पोस्टर के जरिए अपनी पत्नी तक संदेश पहुंचाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xg5LPy
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment