
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से तीन घंटे पहले देश के नाम अपना एक वीडियो संदेश जारी किया। यह वीडियो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। सोनिया ने इसके जरिए मेडिकल स्टाफ और उन अन्य लोगों को शुक्रिया कहा जो कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर में रहने की अपील की।
सोनिया ने कहा, 'कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति और कोई नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से देश कोरोना को पराजित कर देगा। आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिवारजनों पति, पत्नी, बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी भूल नहीं सकते। जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्पण से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं। इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।'
'कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देना है'
- उन्होंने आगे कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों हमारे लिए व्यक्तिगत सुरक्षा का अभाव होने के बाद भी इस लड़ाई को जीतने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाजसेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी अफसर 24 घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है।'
- 'मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद देती हूं। आशा करती हूं कि आप सभी दूरी बनाए रखने का पालन करेंगे। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुनरी या गमछा लगाकर आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।'
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/congress-chief-sonia-gandhi-thanks-coronavirus-warriors-in-video-message-ahead-of-pm-modis-address-to-the-nation-127167013.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment