Sunday, 19 April 2020

अमेरिका में लाखों महिलाएं वर्कफोर्स का अहम हिस्सा बनीं, हर तीन में से एक बड़ी जिम्मेदारी इन्हीं पर

कैम्बेल रॉबर्ट्सन.न्यू ऑरलियंस के स्टोर में काउंटर पर खड़ी कॉन्सेंट्स वॉरेन हर दिन सैकड़ों ग्राहकों की मदद करती हैं। ग्राहक वॉरेन को शुक्रिया कहते हैं और बताते हैं कि उन्हें घर पर रहना पसंद नहीं है। जवाब में वो मुस्करा देती हैं। वॉरेन सोचती हैं कि क्या स्थिति सामान्य होते ही लोग उनकी मदद और भूमिका को याद रखेंगे। वॉरेन कहती हैं, हमें भूलिएगा नहीं, आप नहीं जानते कि कब हमारी जरूरत फिर पड़ सकती है। कैशियर, इमरजेंसी नर्स, फार्मासिस्ट या घर पर स्वास्थ्य सहयोगी, आपातकाल के इस दौर में ये महिलाएं पहली पंक्ति की सैनिक बनी हुई हैं।

सामान्य दिनों में जरूरी कामों में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है

न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा सरकार के जरूरी कार्यकर्ताओं की गाइडलाइन्स के सेंसस डाटा का विश्लेषण किया गया है। इसमें पता चला है कि अमेरिका में तीन में से एक महत्वपूर्ण काम महिलाओं के जिम्मे है। सामान्य दिनों में तो जरूरी कामों में पुरुषों की ही संख्या ज्यादा होती है, पर मार्च में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में जिन नौकरियों को जरूरी बताया गया है, इनमें ज्यादातर काम महिलाओं के जिम्मे है। पेन्सल्वेनिया में घरेलू स्वास्थ्य सहयोगी के तौर पर काम कर रहीं पैम रैम्से कहती हैं कि हम हेल्थकेयर का अहम हिस्सा हैं, पर उपेक्षित हैं। इन महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए सभी जगह केंद्र भी नहीं है, स्क्रैंटन के नर्सिंग होम में नर्सिंग असिस्टेंट 44 साल की केशिया विलियम्स बताती हैं कि स्टाफ में 99% महिलाएं हैं। यहां पर सहयोगियों की कमी को महिलाएं ही पूरा कर रही हैं। सुरक्षा किट की कमी है, एन-95 मास्क हफ्तेभर के लिए ही बचे हैं। फिर भी स्क्रीनिंग-टेस्टिंग तो करनी ही पड़ती है।

देश में जरूरी वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 52%

क्षेत्र महिलाओं का% कुल वर्कर
महत्वपूर्ण 52% 4.87
सोशल वर्कर 78% 0.23
हेल्थकेयर 77% 1.9
क्रिटि. रिटेल 53%

0.76

मेडि. सप्लाई 46% 0.05
फूड प्रोसेसिंग 39% 0.23
डिलीवरी 34% 0.26
आईटी/फाइनेंस 28% 0.03

फिलहाल देश में 1.9 करोड़ हेल्थवर्कर हैं। कृषि के मुकाबले तीन गुना ज्यादा। महामारी से पहले भी यहां पर हेल्थवर्कर की मांग बहुत ज्यादा थी। हर पुलिस अधिकारी के साथ 4 रजिस्टर्ड नर्सें संबंद्ध हैं। फिर भी लगातार इनकी कमी बताई जा रही है। उधर सीडीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमित होने वाले हेल्थवर्कर्स में 73% महिलाएं हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कॉन्स्टेंस वॉरेन अभी भी न्यू ऑरलियन्स में एक किराने की दुकान पर काम कर रहीं हैं। न्यू ऑरलियन्स में कोरोना से 250 मौतें चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RTI2Bc
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment