प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को अचानक लद्दाख कादौरा किया। इस दौरान उन्होंनेभारत-चीन की सेनाओं की झड़प में घायल भारतीय सैनिकों का हाल-चाल भी लिया।पीएम ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से सेना की आगामी स्ट्रैटेजी के बारे में समझा। इसके बाद जवानों को संबोधित किया।
पीएम मोदीके लेहदौरे के बाद से ही सोशल मीडिया पर उस अस्पताल को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां जाकर वे घायल सैनिकों से मिले थे।एमएस धोनी कीफोटोके आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि मोदी जिस अस्पताल में गए थे, वह असल में कॉन्फ्रेंस हॉल है। पीएम मोदी के दौरे के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल को अस्पताल में बदला गया।
वायरल मैसेज में दोनों फोटो में लोकेशन की कुछ चीजों को बारीकी से हाईलाइट किया गया है। ये साबित करने के लिए कि लोकेशन एक है, बस पीएम के दौरे के लिए इसे अस्पताल बनाया गया।
दावे से जुड़े ट्वीट
क्या सचमुच ये मरीज़ हैं? pic.twitter.com/QRgzEZhjJY
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) July 3, 2020
सबकुछ वही है , बस मंच का सेटअप बदल गया।
— Santosh Bauddh (BSP)🐘🐘🐘🐘 (@Santosh51389090) July 5, 2020
धोनी गया था तब यह काँफ्रेन्स हाॅल था , साहेब के लिए वहाँ दूसरा इवेन्ट करना था तो अस्पताल का जनरल वार्ड बना दिया गया और फौजियों को घायल बताकर बैठा दिया गया।
मुरली प्रसाद शर्मा भी यही करता था
अरे वही अपना "मुन्ना भाई एमबीबीएस" pic.twitter.com/FKmDhTWUaa
जब महेंद्र सिंह धोनी गए थे तब कॉन्फ्रेंस रूम था , अभी 56 इंची गए तो जनरल वार्ड हो गया ।
— Shaikh Mohammad -شیخ محمد (@shaikhmohammad_) July 5, 2020
जिस में कुछ दिन पहले धोनी को डिनर कराया गया था उसी रूम को अस्पताल का रूप देकर प्रधानमंत्री दौरा करने पहुंच गये,
अस्पताल में न कोई ग्लूकोज़ की बोतल का स्टैंड है, न दवाई रखने वाली टेबल। pic.twitter.com/hLkrV7wA6A
सबकुछ वही है, बस मंच का सेटअप बदल गया
— Santosh Diwate (@diwate_santosh) July 4, 2020
महेंद्र सिंह धोनी गए थे तब यह काँफ्रेन्स हाॅल था, साहेब के लिए वहाँ दूसरा इवेन्ट करना था तो अस्पताल का जनरल वार्ड बना दिया गया।
आपको याद होगा 'मुरली प्रसाद शर्मा' भी यही करता था
अरे वही अपना "मुन्ना भाई एमबीबीएस" pic.twitter.com/j2wmWBGFU8
वॉट्सएप्प पर इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं
फैक्ट चेक पड़ताल
- सबसे पहले हमने एमएस धोनी की उसफोटोकी सत्यता जांचनीशुरू की। जिसकी तुलना मोदी के लेह दौरे से की जा रही है।
- फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से 10 महीने पुरानी खबरें सामने आती हैं। अगस्त 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी लेह गए थे। दरअसल, धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली हुई है। वे अपनी 15 दिन की आर्मी ट्रेनिंग के लिए लेह गए थे। फोटो उसी समय की है।
- लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर अगस्त 15 अगस्त, 2019 की एक खबर है। जिसमें एमएसधोनी की वही फोटो है, जो इस समय मोदी की फोटो के साथ वायरल हो रही है। यानी ये तो स्पष्ट है कि धोनी की ये फोटो लेह की ही है।
- मोदी और धोनी के दौरे की फोटो में, कुछ चीजों को हाईलाइट करके बताया गया है कि ये एक ही जगह है। लेकिन, क्या इससे ये साबित हो जाता है कि नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए लोकेशन को अस्पताल में बदला गया? जवाब है नहीं।
- पीएम मोदी के दौरे से 9 दिन पहले 23 जून को आर्मी के चीफ़ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भी घायल सैनिकों से मिलने लेह पहुंचे थे। उनके दौरे की फोटो को भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया था।फोटो भी उसी अस्पताल के हैं, जिस अस्पताल में पीएम मोदी गए थे।
General MM Naravane #COAS interacting with our gallant soldiers at Military Hospital, Leh during his two day visit to Eastern #Ladakh. pic.twitter.com/pG22J7kIs4
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 23, 2020
- लोकेशन भी वही है। दोनों तस्वीरों में कमरे की हर वस्तू की समानता देखी जा सकती है। इससे ये तो स्पष्ट हो गया कि सिर्फ मोदी के दौरे के लिए अस्पताल नहीं बनाया गया।
- अब सवाल ये है कि जो जगह 10 साल पहले कॉन्फ़्रेंस हॉल थी वो अस्पताल क्यों बनी और कब बनी? इसका जवाब भारतीय सेना ने 4 जुलाई को जारी किए एक बयान में दिया है।
- सेना के बयान के प्रमुख हिस्से का हिंदी अनुवाद है : प्रधानमंत्री मोदी जहां दौरे पर गए थे। वह अस्पताल परिसर ही है। लेकिन, जिस जगह उन्होंने घायल सैनिकों से मुलाकात की। वह जगह कोरोना काल से पहले ट्रेनिंग हॉल थी। लेकिन, संक्रमण बढ़ने के बाद अस्पताल के बड़े हिस्सो को आइसोलेशन वॉर्ड में बदलना पड़ा। यही वजह है कि इस ट्रेनिंग हॉल का उपयोग गलवान घाटी से आए घायल सैनिकों को ठहराने में किया गया।
निष्कर्ष : लेह के आर्मी हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल को मोदी के दौरे के लिए वॉर्ड में नहीं बदला गया। बल्कि कोरोना संक्रमण के चलते गलवान घाटी से आए घायल जवानों को कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-lehs-conference-hall-has-not-been-converted-into-a-hospital-for-pm-modis-visit-127483716.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment