लॉकडाउन के फेज-2 का के छटे दिन भी राजस्थान में कोरोना के नए मामले सामने आए है। राजस्थान में सोमवार सुबह 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें जयपुर में 8, कोटा, झुंझुनू और जोधपुर में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं नागौर, बांसवाड़ा और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला। जिसके साथ राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1495 पहुंच गया। वहीं प्रदेश में 24वीं मौत भी हो गई। जो नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग बताई जा रही है। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई।
रमजान और अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन की हो पूरी पालना- मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने कहा कि 20 अप्रेल से शुरू होने वाले मॉडिफाइड लॉकडाउन का यह कतई मतलब नहीं कि लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। लोग किसी सूरत में अपना जीवन खतरे में न डालें। लॉकडाउन की उसी तरह पालना करें, जैसे वे अब तक करते रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त कोई बाहर निकला तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इसी महीने शुरू होने वाले रमजान एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर लोग लॉकडाउन की पूरी तरह पालना करें। उन्होंने धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ आदि से अपील की है कि वे लॉकडाउन की पालना करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
20 से राज्य में मॉडिफाई लॉकडाउन होगा
- सोमवार से राजस्थान में मॉडिफाई लॉकडाउन होगा। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी दी। बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में कुछ सेवाओं को पास के आधार पर और कुछ को परिचय पत्र के आधार पर छूट दी जाएगी। हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन, क्लस्टर्स और कर्फ्यू वाले इलाकों में ये छूट नहीं दी जाएंगी। शर्मा ने कहा कि जिन इलाकों में छूट दी जाएगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है। इसका उल्लंघन होने पर अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी।
- पास के आधार पर इनको मिलेगी छूट: किराना स्टोर, फल-सब्जी, दूध, अंडे, चिकन, कृषि संबंधित सामान, राजमार्गों व अन्य स्थानों पर टायर पंचर और रिपेयरिंग की दुकानें, स्पेयर पार्ट की दुकानों को छूट दी जाएगी। रेस्टोरेंट और होटलों को सिर्फ होम डिलिवरी की सुविधा रहेगी। इसके अलावा हाइवे पर ढाबों को चलाने की अनुमति दी जाएगी।
- इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर, मोची, धोबी को भी अनुमति मिलेगी। परिवहन सेवाओं के कार्यालय, गोदाम, तेल मिल, चावल मिल और आटा दाल चक्की भी खोल सकेंगे। मशीन, स्पेयर पार्ट्स, खाद-बीज और कीटनाशक निर्माता को भी छूट।
- परिचय पत्र के आधार पर अनुमति: समस्त चिकित्साकर्मी (सरकारी और निजी दोनों), भारत और राज्य सरकार के कर्मचारी, बैंक कर्मी, मीडिया कर्मी, पेट्रोल पंप कर्मी, एलपीजी कर्मी, केमिस्ट, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस (वर्दी पहने हुए), मनरेगा श्रमिक, होम डिलिवरी, ई कॉमर्स, कोरियर सर्विस और केबल सेवाओं को अनुमति दी गई है।
नागौर में पैदा होते ही बच्ची संक्रमित
नागौर में कोरोना हॉटस्पॉट बने बासनी गांव में शनिवार को जन्मी बच्ची भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाई गई। देश का संभवत: यह पहला मामला है जब एक दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव मिली हो। इससे पहले झुंझुनूं जिले की ढाई माह बच्ची के पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया था। मगर वो जयपुर एसएमएस में भर्ती रहने के बाद 18 दिन में ठीक हो गई थी। बासनी से मिली इस बच्ची का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजिटिव हो चुका है।
हॉटस्पॉट जयपुर को राहत नहीं
कोरोना हॉटस्पॉट जयपुर को मोडिफाइड लॉकडाउन में राहत नहीं मिलने वाली। कारण, लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी हमारे कदम घरों में नहीं ठहरे और वायरस पांव पसारता रहा। 15 दिन पहले कर्फ्यू के बावजूद कोरोना ने चारदीवारी लांघ शहर के दूसरे इलाकों में फैलाव शुरू किया। अब तक शहर के 22 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लग चुका है। कुल 13 लाख आबादी इसकी गिरफ्त में है। परकोटे के 7 थानों को छोड़ें तो अन्य 15 थाना क्षेत्रों की 26 कॉलोनियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस ने शहर में 500 जगह पर चेक नाके लगाए हैं। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में रहने वाले ऐसे लोग जो इमरजेंसी सेवाओें से जुड़े हुए हैं, उनको भी बाहर आने की अनुमति नहीं है। अगर काेई बिना पास के पाया गया ताे उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाएगा। गाड़ी भी जब्त होगी।
सवाई माधोपुर भी पहुंचा कोरोना
अब तक कोरोना से सुरक्षित बचे रहे गंगापुर और बामनवास क्षेत्र में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। गंगापुर में दो और बामनवास क्षेत्र में तीन जने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। जैसे ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई, बामनवास और गंगापुर में दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई और सड़कें सुनसान हो गई। शाम तक प्रशासन ने जहां जहां मरीज मिले हैं उन्हें एपिक सेंटर करार देते हुए जीरो मोबेलिटी क्षेत्र में तब्दील कर दिया और कालोनियों में बेरिकेडिंग लगाकर सारे रास्ते सील कर दिए। प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों से सामने आने और अपनी जांच कराने का आग्रह किया है।
जोधपुर में 22 दिन में 48 राेगी थे, पिछले 7 दिन में 182 नए पाॅजिटिव सामने आए
कोरोना वायरस अब बेहद खतरनाक गति से शहर काे चपेट में ले रहा है। पहला मरीज 22 मार्च काे सामने आया था। इसके 29 दिन में ही संक्रमिताें की संख्या 230 पहुंच चुकी है। इस दाैरान नागाैरी गेट एवं उदयमंदिर हाॅटस्पाॅट के रूप में सामने आए। इन दाेनाें ही क्षेत्राें में मिलाकर 125 मरीज हैं। यानी की ये पूरे शहर के संक्रमिताें का 54 प्रतिशत है। यहां पर कर्फ्यू लगाने और सर्वे, सैंपलिंग बढ़ाने जैसे कई त्वरित कदम भी उठाए गए। लेकिन काेराेना यहीं नहीं रुका है। अब यह तेजी से भीतरी शहर काे चपेट में ले रहा है। जालोरी गेट, साेजती गेट, कंदाेई बाजार, सिवांची गेट, कबूतराें का चाैक, उम्मेद चाैक, जालप माेहल्ला जैसे नए क्षेत्र भी चपेट में आ गए हैं। कुल संक्रमितों में से 148 मरीज यानी कि 64 प्रतिशत मरीज परकाेटे के शहर से हैं। एेसा नहीं है कि काेराेना शहर के अन्य क्षेत्राें में नहीं फैला। यह बासनी, चाैपासनी हाउसिंग बाेर्ड, कुड़ी हाउसिंग बाेर्ड व खेतानाडी जैसे बाहरी इलाकाें में भी लाेगाें काे चपेट में ले रहा है। सिर्फ 4 दिन में यह 100 के अांकड़े से सीधे 200 के अांकड़े काे पार कर चुका है।
राजस्थान: जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार
राज्य के 33 जिलों में सबसे ज्यादा जयपुर में 545(2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 276(इसमें 46 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 101, टोंक में 95, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 59, जैसलमेर में 46 (इसमें 14 ईरान से आए),झुंझुनूं में 39,बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 20, अजमेर में 24, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर और सवाईमाधोपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली और हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 24लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 13 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर,बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-in-rajasthan-cases-latest-today-updates-jaipur-jodhpur-bikaner-bhilwara-dausa-jaisalmer-bharatpur-banswara-127207339.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment