जापान के एक बगीचे में ट्यूलिप की100 किस्मों के लाखों फूल खिले मगर इन सभी को काट दिया गया। कारण किलॉकडाउन के बीच लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठा ना हों। दरअसल, सकुरा शहर के फुरुसुका स्क्वायर पार्क में हर साल ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी। इस फेस्टिवल कीरौनक सफेद, लाल, पीले और गुलाबी ट्यूलिप के फूलहोते हैं।
लेकिन, इस बार लोगों को एक-दूसरे के करीब आने से रोकने के लिए फूलों को नष्ट करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि यह पार्क 7000 वर्ग मीटर में फैला है। यहां 100 से ज्यादा किस्मों के8 लाख से ज्यादा फूल खिले थे। लेकिन, लॉकडाउन के बीच लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठा होने लगे थे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।
जापान में 11 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 11 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 281 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1356 मरीज ठीक हो चुके हैं। जापान के नागासाकी तट पर मरम्मत के लिए रुके इटली के क्रूज पर 33 लोग संक्रमित मिले हैं।
फूलों को नष्ट करना आसान नहीं था, लेकिन करना पड़ा
बगीचे कीनिगरानी में तैनात अधिकारी ताकाहीरो कोगो नेकहा,‘हम चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन फूलों को देखें। लेकिन, इस वक्त मानव जीवन को खतरा है। फूलों को नष्ट करने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन हालात ने मजबूर किया।’
देखते ही देखते खेत जैसा दिखने लगा बगीचा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZSGtQ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment