Saturday 23 May 2020

1 लाख 31 हजार 420 केस: एक दिन में रिकॉर्ड 6 हजार 661 केस, दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों को इमरजेंसी पैरोल मिलेगी

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को रिकॉर्ड 6 हजार 661मरीज मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 6 हजार 570 पॉजिटिव मिले थे। इधऱ, दिल्ली के जेल विभाग ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों को इमरजेंसी पैरोल देने का फैसला लिया है।

इधर, कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 31 हजार 420 हो गई है। महाराष्ट्र में 47 हजार 190संक्रमितहै। यहां शनिवार को 2608 मरीज मिले। यह लगातार सातवां दिन था, जब राज्य में दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटवमिले। तमिलनाडु में शनिवार को 759, दिल्ली में 591, गुजरात में 396, उत्तर प्रदेश में 282, मध्यप्रदेश में 201 और राजस्थान में 248 नए मरीज मिले।

इसके अलावा 279 मरीज और बढ़े हैं, लेकिन वे किस राज्य से हैं यह जानकारी नहीं मिल सकी है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 25 हजार 101 संक्रमित हैं। इसमें से 69 हजार 597 का इलाज चल रहा है, 51 हजार 783 ठीक हुए हैं और 3720 की मौत हुई है।

सिक्किम में संक्रमण का पहला मामला

सिक्किम में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से लौटे 25 साल के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सिक्किमके हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर पीटी भूटिया ने बताया कि छात्र हाल ही में दिल्ली से लौटा था। 21 मई को उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उसकासैम्पलजांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्टपॉजिटिव आई है। फिलहाल प्रशासन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है।
5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
23 मई 6661
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025
20 मई 5547

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6371:यहां शनिवार को 201 मरीज मिले। इंदौर में सबसे ज्यादा 83 पॉजिटिव मिले। भोपाल में 38, उज्जैन में 27 मामले सामने आए। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2933 हो गई है, जबकि भोपाल में 1191 मरीज हो गए हैं।संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या एक लाख तक बढ़ाई जा रही है। सरकार 18 लाख बेडशीट खरीद रही है, जिसे इस्तेमाल कर फेंक दिया जाएगा।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 47190:यहां शनिवार को 2608 नए मरीज मिले, जबकि 60 लोगों की मौत हुई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1577 पहुंच गया है। वहीं, शनिवार को 821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक राज्य में 13 हजार 404 संक्रमित ठीक हुए हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6017:यहांशनिवार को जारी रिपोर्टमें 282 नए कोरोनावायरस संक्रमित सामने आए हैं। जौनपुर में43 नए मरीज मिले।जिले में संक्रमितोंकी संख्या 91 होगई है। राज्य मेंकुल संक्रमितोंमें 1361 प्रवासी मजदूर हैं। अब तक 3406 मरीज ठीक हो चुके हैं।

  • राजस्थान, संक्रमित- 6742:यहां शनिवार को संक्रमण के248 मामले आए। इनमें जोधपुर में 26, जयपुर में 22, पाली में 19, नागौर में 40मरीज मिले। यहां शनिवार को 7 लोगों की मौत हुई और 15 मरीज ठीक हुए।
  • दिल्ली, संक्रमित- 12910:यहां शनिवार को 591 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 370 ठीक हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक यहां 6267 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6412 का इलाज चल रहा है।
  • बिहार, संक्रमित- 2394:यहां शनिवार को 228 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।पंजाब को पीछे छोड़कर बिहारटॉप-10 कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है। पंजाब में 2029 संक्रमित हैं। उधर, पटना में सातों दिन बाजार खोलने की तैयारी है।डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी। आधी दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार औरआधी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जाएंगी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-cases-novel-corona-covid19-death-toll-127334574.html
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment