कोरोनावायरस ने खेल पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। ओलिंपिक से लेकर आईपीएल तक सभी इवेंट टल चुकेहैं। इन सब के बीच खेल में टेक्नॉलॉजी का प्रयोग काफी बढ़ गया है। कोरोना का प्रकोप न होता तो इन्हें आने में सालों लग जाते। अब खिलाड़ी वर्चुअल ट्रेनिंग तो ले ही रहे हैं। साथ ही वर्चुअल टूर्नामेंट भी खेल रहे हैं। कोच भी खिलाड़ियों को ऑनलाइन फिटनेस टिप्स दे रहे हैं।
1. टेनिस: ब्रिटेन के एंडी मरे ने घर के सोफे पर बैठकर मैड्रिड ओपन जीता। उन्होंने टेनिस वर्ल्ड टूर वीडियो गेम के फाइनल में डेविड गाॅफिन को हराया और 1.2 करोड़ की प्राइज मनी जीती, जो उन्होंने डोनेट कर दी। किकी बर्टेंस महिला कैटेगरी में चैंपियन बनीं।
2. फुटबॉल: अमेरिका में खिलाड़ियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से स्किल सिखाई जा रही। खेल के नए तरीके भी बताए जाते हैं।
3. बास्केटबॉल: एनबीए में ऐप से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐप खिलाड़ियों का डेटा भी जमा कर रहा है।
4. कुश्ती: भारतीय कुश्ती कोच कृपा शंकर पटेल वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों को नए-नए मूव्स बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी की वजह से वो खिलाड़ियों की मदद करने के साथ ही घर में पिता का ख्याल भी रख पा रहे हैं।
5. मैराथन: अमेरिका में कॉर्प्स मैराथन मई में वर्चुअल होगी। खिलाड़ी को दर्शकों के चीयर करने की आवाज भी आएगी।
6. चेस: ऑनलाइन नेशन्स कप 5 मई से होना है। विश्वनाथन आनंद समेत दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।
7. साइक्लिंग: नीदरलैंड के माइक ट्यूनिसन समेत 13 अन्य साइक्लिस्ट ने 30 किमी लंबी वर्चुअल टूर ऑफ फ्लैंडर्स में हिस्सा लिया। माइक ट्यूनिसन ने किचन में सेटअप लगाकर साइक्लिंग की। बेल्जियम के ग्रेग वान एवरमेट ने रेस जीती।
8. स्वीमिंग: भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन स्वीमिंग सेशन के बारे में बताया।
9. विंटर गेम्स के लिए ऑनलाइन भर्ती: गेम्स के आयोजकों ने ऑनलाइन इंटरव्यू कर कर्मचारियों की भर्ती की है।
10. क्रिकेट: आईसीसी अंपायरों की स्किल सुधारने पर काम कर रही है। भारतीय अंपायर शम्शुद्दिन ने बताया कि आईसीसी के ऑनलाइन सेशन में उन्हें मैच के वीडियो दिए जाते हैं और इसपर फैसला देने को कहा जाता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z0Ywke
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment