Friday, 24 April 2020

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1621,आगरा-मेरठ में नए मामले सामने आए; लखनऊ के बिरहाना में एक साथ 19 पॉजिटिव निकले

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1621 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौराना आगा में 13 नए मामले सामने आए हैं जबकि लखनऊ के बिरहाना में ही 19 लोगों को कोरना की पुष्टि हुई है। प्रदेश के सात जिलों में कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से प्रदेश के सात जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। शासन के अधिकारी सबसे ज्यादा इन्हीं जिलों को लेकर परेशान हैं। आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और सहारनपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का असर बढऩे लगा है। शुक्रवार को बिरहाना केबल ऑपरेटर की पत्नी समेत 19 लोगों में इसकी पुष्टि की गई है। जिनमें 12 लखनऊ, 6 जमाती व एक कौशाम्बी का मरीज बताया गया है। एक कौशाम्बी का मरीज चिनहट चंदन हास्पिटल में भर्ती है। उर्दू फारसी विवि में क्वारिंटीन 6 जमातियों की दोबारा जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हालांकि इनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब तक राजधानी में कोरोना पॉजिटिव (कोविड-19) मरीजों की संख्या बढ़कर 197 तक पहुंच गई है। जबकि 76 तब्लीगी जमात के लोगशामिल हैं।

वाराणसी; पुलिस को लाकडाउन पालन करवाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है। प्रतिबंध के बावजूद शहर के सबसे वीआईपी इलाके छावनी क्षेत्र में लोगों की भीड़ मॉर्निंग वॉक करने निकल रही थी। पुलिस ने लोगों को हिदायत देकर घरों में वापस कराया।वहीं पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा की मंडी सप्तसागर को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को मड़ौली निवासी एक दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव निकला है।डीएम कौशल राज ने बताया कि सैनिटाइजेशन किया जाएगा। मड़ौली इलाके कोजिले का सातवां हॉट स्पॉट बना दिया गया है।जो लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये है,वो स्वतः आकर जांच करा लें।

वाराणसी में लॉकडाउन के बीच लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को भी कैंटोमेंट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलने वाले लोगों को कड़ी हिदायत देकर घरों में वापस किया।
वाराणसी में लॉकडाउन के बीच लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को भी कैंटोमेंट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलने वाले लोगों को कड़ी हिदायत देकर घरों में वापस किया।

नोएडा ; देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम थमता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से इसकी रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है। वहीं गौतमबुद्ध नगर जनपद में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार देर शाम को यहां एक साथ छह मामलेसामने आए हैं। जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है। इनमें से अभी तक 56 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53 लोगों का इलाज अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।


मेरठ:मेरठ में एक और गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी की पुष्टि की है। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की कुलसंख्या 87 हो गई है। जिले में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 30 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

सहारनपुर; लॉकडाउन सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अस्थायी जेल में बंद कराए गए जमातियों में से एक जमाती भी कोरोना संक्रमित मिला। यह खुलासा होने के बाद अस्थायी जेल बनाई गई किशोर कारागार में हड़कंप मच गया है। अब यहां लाए गए अन्य 64 जमातियों की फिर सैंपलिंग कराई जाएगी। इस जमाती के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना सर्विलांस टीम ने जांच कर उसे आइसोलेट करवाया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार देर शाम लखनऊ के बिरहाना में एक साथ 19 लोगों में कोनावायरस की पुष्टि होने के बाद यहां के प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-in-uttar-pradesh-news-updates-agra-noida-meerut-lucknow-varanasi-ghaziabad-127240103.html
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment