Thursday, 30 April 2020

ट्रम्प ने कहा- कोरोना वायरस चीन की लैब से निकला, इसके सबूत हैं, लेकिन अभी ज्यादा नहीं बता सकता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को चीन पर फिर दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'वायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ बायोलॉजी से कनेक्शन है। इसके हमारे पास सबूत हैं। कोरोना इसी लैब में तैयार किया गया।' हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया। कोरोना से दुनिया में 2.30 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प से वायरस के वुहान लिंक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां मेरे पास इसके सबूत हैं, लेकिन मैं इसके बारे में आपको बता नहीं सकता। दरअसल, मुझे इसकी इजाजत नहीं है।' ट्रम्प ने इस दौरान चीन पर नए टैरिफ लगाने की भी बात कही।

वायरस पर अमेरिका और चीन आमने-सामने

  • दुनिया में कोरोना से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं हौर 62 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यही वजह है कि अमेरिका पर भारी दबाव है। अमेरिका ने पहले चीन की उस दावे को नकारा था, जिसमें कहा गया था कि कोरोना चीन के वाइल्डलाइफ मार्केट से निकला है।
  • बाद में चीन का आरोप था कि यूएस मिलिट्री ने चीन तक इस वायरस को पहुंचाया था। उधर, कुछ दिन पहले ट्रम्प ने कहा था कि हम दुनिया के सामने कोरोना का सच लेकर आएंगे।
  • अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी नाराजगी जताई थी। कहा था कि डब्लूएचओ ने चीन का फेवर किया और सही जानकारी दुनिया को नहीं दी।

ट्रम्प ने कहा- डब्ल्यूएचओ को शर्मिंदा होना चाहिए
डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को "खुद के लिए" शर्मिंदा होना चाहिए, क्योंकि उसने चीन के लिए एक जनसंपर्क एजेंसी की तरह काम किया है। दरअसल, ट्रम्प प्रशासन ने कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की जांच शुरू की है। तब तक अस्थायी तौर पर फंडिंग भी रोक दी है।

कोरोना पर अमेरिका में ही विरोधाभास
यूएस इंटेलीजेंस कम्युनिटी ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस चीन से निकलकर दुनिया में फैला है। लेकिन इसे न इंसानों ने बनाया है और न इसे डिजाइन किया गया है। कम्युनिटी ने कहा कि हम लगातार बारीकी से जांच कर रहे हैं। हम हर जानकारी को परख रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी में कोरोना से निपटने के तरीके पर चीन की तारीफ की थी। लेकिन जब यह महामारी अमेरिका में फैली तो ट्रम्प के बयान भी बदल गए। अब कोरोना के लिए चीन को दोषी बता रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KNhI7A
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment