विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चीन में स्टडी की गई। इसमें हैरान करने वाली बात सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक,कोरोना संक्रमण के जितने मामले देखने को मिले हैं, उनमें से 1-3% केस असिम्प्टोमैटिक हैं। यानी, इन मरीजों के कोरोना संक्रमित घोषित होने से पहले इनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बुधवार को प्रकाशित की अपनी रिपोर्ट में ऐसे मरीजों की संख्या 30% बताई थी।
भारत में भी ऐसे मरीज, पर आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया
यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसीपी) के अनुसार,अमेरिका में ऐसे 20% मामले सामने आ चुके हैं। सीएनएन, फोर्ब्स और नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक,सबसे ज्यादा जापान में 30.8%, इटली में 30%, ईरान में 20%, स्पेन में 27% और जर्मनी में 18% पॉजिटिव केस असिम्प्टोमैटिक हैं। ऐसे संक्रमितों में सबसे ज्यादा युवा हैं। भारत में भी ऐसे कई असिम्प्टोमैटिक केस सामने आ चुके हैं। हालांकि,अभी तक केंद्र सरकार की ओर से ऐसे मामलों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
असिम्प्टोमैटिक केस में लक्षण नजर आने में तीन हफ्ते लग जाते हैं
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई प्रांत में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। फरवरी के अंत तक इनमें से लगभग 43 हजार लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। अगर थे भी तो ना के बराबर। बाद में इनमें से 20 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इन लोगों में दो से तीन हफ्तों में लक्षण दिखने शुरू हुए। ये तब तक पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे या मामूली दिक्कतें थीं। यही कारण है कि संदिग्ध को भी 14 दिन तक क्वारैंटाइन पीरियड में रखा जाता है।
साउथ कोरिया ने सभी को संदिग्ध मानकर टेस्टकिया
साउथ कोरिया में अभी तक 9 हजार संक्रमित पाए गए हैं। 5 करोड़ की आबादी वाले इस देश में करीब 4 लाख लोगों का टेस्ट हो चुका है। साउथ कोरिया की सरकार सभी को संदिग्ध मानकर टेस्ट कर रही है। मतलब जिनमें लक्षण हैं उनकी भी जांच हो रही और जिनमें नहीं है, उनकी भी। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 20% लोग पॉजिटिव मिले, जिनमें पहले से कोई लक्षण नहीं था। यूएस, ब्रिटेन और इटली में तो जिन लोगों में लक्षण नहीं हैं, उनका टेस्ट ही नहीं किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने इन्हीं रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि इसी के चलते अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
क्या है असिम्प्टोमैटिक?
आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति में दो से तीन दिन के अंदर कोविड-19 के लक्षण दिखने लगते हैं। जैसे बुखार आना, फ्लू होना, कोल्ड होना, शरीर में दर्द होना, सांस लेने में दिक्कत आना। तीन से पांच दिन में ये लक्षण थोड़े और बढ़ जाते हैं। पांच से 10 दिन में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, निमोनिया के लक्षण दिखने लगते हैं। लेकिन,जो असिम्प्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले होते हैं, उनमें संक्रमण होने के बाद भी लक्षण जल्दी सामने नहीं आते। न तो उन्हें बुखार आता है। अगर आता है तो काफी कम या फिर ठीक हो जाता है। सर्दी-जुखाम नहीं होता। ऐसे लोगों में कोविड-19 के लक्षण सामने आने में दो से तीन हफ्ते लग जाते हैं।
बिना लक्षण वाले संक्रमितों से वायरस फैलने का ज्यादा खतरा
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. बीएल शेरवाल बताते हैं कि बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज ज्यादा खतरा पैदा कर सकते हैं। मतलब इन्हें खुद नहीं मालूम होता है कि वह संक्रमित हैं। ऐसे में वह लोगों से मिलते-जुलते हैं। घर में आराम से रहते हैं। इसके चलते दूसरों को यह तेजी से वायरस फैल जाता है। ऐसे मामले सबसे ज्यादा युवाओं में आते हैं क्योंकि युवाओं का इम्यून सिस्टम बुजुर्गों और बच्चों से अच्छा होता है। इसलिए जब वायरस शरीर में प्रवेश करता है तो ये इम्यून सिस्टम उनसे लड़ता है। इसके चलते लक्षण दिखाई देने में समय लग जाते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/343qxmJ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment