कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करना अब फिलीपींस में लोगों को मंहगा पड़ सकता है। यहां राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने ऐसा करने वालों को गोली मारने का फरमान जारी कर दिया है। दुतेर्ते ने खुद इसका ऐलान भी किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दुतेर्ते ने कहा कि "हालात और खराब हो रहे हैं। मैं आपको फिर से कह रहा हूं कि समस्या की गंभीरता को समझें और मेरी बात सुनें। पुलिस और सेना को मेरा आदेश है कि अगर कोई आपके काम में परेशानी खड़ा करता है। बेवजह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है। आपसे लड़ाई करता है। आपको लगता है कि आपकी जान खतरे में है तो उन्हें गोली मार दें। समझ गए आप? मौत। मैं आपको परेशानी पैदा करने नहीं दूंगा... दफना दूंगा।"
सहयोग करें क्योंकि हालात खराब हो रहे हैं
दुतेर्ते का यह बयान मनीला में आम लोगों द्वारा पुलिस से भिड़ने की घटना के बाद आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीला में बड़ी संख्या में गरीब वर्ग के लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था। ये लोग सरकार के खाद्य वितरण नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दुतेर्ते ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई सहयोग करे, क्योंकि अधिकारी संक्रमण धीमा करने और देश की नाजुक स्वास्थ्य हालत को सुधारने में लगे हैं। दुतेर्ते ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ हुई कई घटनाओं का भी जिक्र किया। कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि फिलीपींस में अभी तक कोरोना से 96 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,311 मामलों की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रपति के बयान का विरोध
राष्ट्रपति दुतेर्ते के इस बयान का सामाजिक संस्थानों और मानवाधिकार संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। संगठनों का कहना है कि इस तरह से दुतेर्ते हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। यह मानवता के नाम पर प्रहार है। राष्ट्रपति को तुरंत इस फैसले को वापस ले लेना चाहिए। वहीं नेशनल पुलिस चीफ ने कहा कि सारे कदम कानून के दायरे में रहते हुए उठाए जाएंगे। चीफ ने राष्ट्रपति के बयान पर सफाई भी पेश की। कहा कि दुतेर्ते मामले की गंभीरता का लोगों को एहसास करा रहे थे। उनकी मंशा किसी को गोली मरवाने की नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UVnN6L
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment